देश की खबरें | सहारनपुर और हापुड़ में मुठभेड़ दो बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर : हापुड़, 16 मार्च उतरप्रदेश के के दो अलग अलग जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है और वे घायल हो गये हैं । पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दोनों स्थानों पर मुठभेड़ के दौरान कुछ बदमाश मौके से भाग निकले । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के शहर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के थाना बेहट पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी । उन्होंने बताया कि इस घटना में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके साथी मौके से भाग निकले । उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी थी बदमाश वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, इसके बाद कारवाई हुयी । सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की पहान अकरम के रूप में की गयी है।

दूसरी ओर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाने के प्रभारी सोमवीर ने बताया कि पुलिस दल ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है ।

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान इकराम ऊर्फ पप्पू के रूप में की गयी है और उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक लूटी हुई बाइक, कारतूस आदि बरामद किया है।

सोमवीर ने बताया कि इकराम का साथी नसीम मौका देखकर भाग निकला ।

दोनों जिलों की पुलिस ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच प्रदेश के बिजनौर जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि गोलीबारी कर भाग रहे शराब तस्करों की घेराबंदी कर लगभग पुलिस ने 10 लाख रूपए कीमत की अवैध शराब और एक तमंचे सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।

सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान अरविंद, जाबिर और नीटू यादव के रूप में की गयी है और उनके पास से 89 पेटी और 105 पव्वे अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण और तमंचा बरामद हुआ है ।

सहारनपुर में एक अन्य मामले में पुलिस ने बताया कि भाजपा के एक नेता के एल अरोड़ा के घर से उनका नौकर लाखों की नगदी ओर सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया । उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त हुयी जब कल रात उनका परिवार एक शादी समारोह मे शामिल होने गया था और नौकर घर पर अकेले था ।

उन्होंने बताया कि पुलिस नौकर की तलाश कर रही है।

रंजन रंजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)