विदेश की खबरें | भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सकों के संगठन का नेतृत्व चुनने के लिए हुई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग

वाशिंगटन, 15 अप्रैल भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे बड़े संगठन के नेतृत्व को चुनने के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मतदान हुआ है।

‘अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ऑरिजीन’ (एएपीआई) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि डॉ अंजना समद्दर को एएपीआई का उपाध्यक्ष चुना गया है।

बयान में बताया गया है कि डॉ सतीष कथूला सचिव और डॉ कृष्ण कुमार एएपीआई के कोषाध्यक्ष चुने गये।

संगठन की मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सीमा अरोड़ा ने कहा, “एएपीआई की चुनावी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न् हुई और आज परिणामों की घोषणा की गई।”

एएपीआई के चार दशक के इतिहास में यह पहली बार है, जब चुनाव इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हुए हैं।

डॉ सपना अग्रवाल, डॉ लोकेश एदारा और डॉ श्रीनागेश पालुवोई को भी एएपीआई के ‘बोर्ड ऑफ ट्रस्टी’ में दो साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)