जरुरी जानकारी | सितंबर में बिजली की खपत 141.36 अरब यूनिट के साथ स्थिर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने से देश में बिजली की खपत 141.36 अरब यूनिट के साथ सालाना आधार पर लगभग स्थिर रही।
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने से देश में बिजली की खपत 141.36 अरब यूनिट के साथ सालाना आधार पर लगभग स्थिर रही।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि देशभर में सितंबर में 10.6 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। इससे एयर कंडीशनर और कूलर जैसे उपकरणों की जरूरत कम पड़ी।
सितंबर, 2023 में देश में 141.29 अरब यूनिट बिजली की खपत हुई थी।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2024 में एक दिन की सर्वाधिक बिजली मांग 230.60 गीगावाट तक आ गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह मांग 239.93 गीगावाट थी।
इस साल मई में बिजली की अधिकतम मांग लगभग 250 गीगावाट के सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गई थी। पिछली सर्वकालिक उच्च बिजली मांग 243.27 गीगावाट पिछले साल सितंबर में दर्ज की गई थी।
विशेषज्ञों ने कहा कि देश में व्यापक स्तर पर सामान्य से अधिक बारिश होने से एयर कंडीशनर और कूलर जैसे बिजली उपकरणों का इस्तेमाल कम हो गया। इससे सितंबर में बिजली की खपत में गिरावट आई है।
विश्लेषकों के मुताबिक, मानसून खत्म होने और त्योहारों के मौसम में देश में औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ने से आने वाले दिनों में बिजली की मांग और खपत स्थिर रहेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)