देश की खबरें | निर्वाचन आयोग ने बूथ स्तर के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यहां बूथ-स्तर के एक लाख से अधिक अधिकारियों के लिए पहली बार प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान जमीनी स्तर के चुनाव पदाधिकारियों को परिदृश्य-आधारित स्थितियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

नयी दिल्ली, 26 मार्च निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यहां बूथ-स्तर के एक लाख से अधिक अधिकारियों के लिए पहली बार प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान जमीनी स्तर के चुनाव पदाधिकारियों को परिदृश्य-आधारित स्थितियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से बूथ-स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) का पहला समूह दो दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां आया है।
अच्छी तरह से प्रशिक्षित बीएलओ बाद में बीएलओ के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए विधानसभा स्तर के ‘मास्टर ट्रेनर’ बन जाएंगे।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रति 10 मतदान केंद्र पर औसतन एक बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम कई चरणों में जारी रहेगा और पहले चरण में चुनाव वाले राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
फिलहाल बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के 109 बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। साथ ही बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु के 24 मतदाता पंजीकरण अधिकारी और 13 जिला निर्वाचन अधिकारी भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)