Close
Search

खेल की खबरें | इलावेनिल को आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक, तोमर छठे स्थान पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की दिग्गज निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान को मंगलवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में प्रतियोगिताओं के पहले दिन महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में एक समय शीर्ष पर रहने के बावजूद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
खेल की खबरें | इलावेनिल को आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक, तोमर छठे स्थान पर
  • Andhra Pradesh: विजयवाड़ा की व्यस्त सड़क के बीच में स्कूटी पर झपकी लेता दिखा व्यक्ति, वीडियो वायरल
  • Fatehpur: खागा के हनुमान मंदिर में प्रसाद से दो अतिरिक्त लड्डू लेने पर श्रद्धालुओं ने पुजारी और उसके बेटे की पिटाई की, वीडियो वायरल
  • Close
    Search

    खेल की खबरें | इलावेनिल को आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक, तोमर छठे स्थान पर

    Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की दिग्गज निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान को मंगलवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में प्रतियोगिताओं के पहले दिन महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में एक समय शीर्ष पर रहने के बावजूद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

    एजेंसी न्यूज Bhasha|
    खेल की खबरें | इलावेनिल को आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक, तोमर छठे स्थान पर

    म्यूनिख, 10 जून भारत की दिग्गज निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान को मंगलवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में प्रतियोगिताओं के पहले दिन महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में एक समय शीर्ष पर रहने के बावजूद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

    पच्चीस साल की भारतीय निशानेबाज इलावेनिल ने 231.2 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चीन की 18 साल की वैंग झिफेई ने 252.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि कोरिया की क्वोन युनजी ने 252.6 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

    वरुण तोमर (160.3) ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता की छह सीरीज में 585 अंक के साथ दूसरे स्थान पर क्वालीफाई करने के बाद फाइनल में छठा स्थान हासिल किया।

    चीन के काई हू ने 242.3 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि रजत और कांस्य पदक क्रमशः कजाखस्तान के वेलेरी राखिमजान (241.9) और जर्मनी के स्टार क्रिश्चियन रीट्ज (220.8) ने हासिल किए।

    केवल रैंकिंग अंक (आरपीओ) के लिए खेल रहे पेरिस ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रहे जबकि निशांत रावत और अर्जुन सिंह चीमा क्रमशः 12वें और 20वें स्थान पर रहे। आदित्य मालरा 30वें स्थान पर रहे।

    इलावेनिल ने फाइनल में 10.7 अंक के साथ शुरुआत की और फिर अपने अगले प्रयास में 10.8 अंक जुटाए।

    दो बार की ओलंपियन इलावेनिल शुरुआती पांच शॉट के बाद कोरिया की ओलंपिक चैंपियन युनजी से 0.3 अंक पीछे थी। वह 10.8 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंची।

    इलावेनिल 12 शॉट के बाद 127.2 अंक के साथ शीर्ष पर थीं। इस समय वैंग दूसरे स्थान पर थी।

    यहां 2018 में हुए विश्व कप में चौथे स्थान पर रहीं इलावेनिल ने 10.7 अंक के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी। भारतीय निशानेबाज हालांकि इसके बाद 9.8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई और अंतत: उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

    इससे पहले क्वालीफिकेशन की छह सीरीज के बाद इलावेनिल 635.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वैंग ने 637.9 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। नॉर्वे की जेनेट हेग डुएस्टेड 635.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

    वैंग का स्कोर क्वालीफिकेशन का विश्व रिकॉर्ड है।

    युनजी क्वालीफिकेशन में 635.6 अंक के साथ चौथे जबकि तुर्की की एलिफ बेर्फिन अल्तुन (634.6) पांचवें स्थान पर रहीं। चीन की विश्व और एशियाई चैंपियन हेन जिआयु ने 634.2 अंक के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

    भारत की राष्ट्रीय चैंपियन अनन्या नायडू 632.4 अंक के साथ 15वें पायदान पर रहीं। केवल रैंकिंग अंक के लिए चुनौती पेश कर रहीं रमिता जिंदल ने 632.6 अंक के साथ 13वां स्थान हासिल किया।

    मेघना सजनार (केवल रैंकिंग अंक) और आर्या बोर्से ने क्रमश: 25वां और 60वां स्थान हासिल किया।

    महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन (प्रिसिजन चरण) के पहले दिन एशियाई खेलों में कई पदक जीत चुकी ईशा सिंह 294 अंक के साथ चौथे जबकि पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर 290 अंक के साथ 12वें स्थान पर हैं।

    सिमरनप्रीत कौर बरार 288 अंक बनाकर 19वें स्थान पर हैं। रेपिड फायर दौर बुधवार को होगा जिसके बाद फाइनल खेला जाएगा।

    (यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

    खेल की खबरें | इलावेनिल को आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक, तोमर छठे स्थान पर

    म्यूनिख, 10 जून भारत की दिग्गज निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान को मंगलवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में प्रतियोगिताओं के पहले दिन महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में एक समय शीर्ष पर रहने के बावजूद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

    पच्चीस साल की भारतीय निशानेबाज इलावेनिल ने 231.2 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चीन की 18 साल की वैंग झिफेई ने 252.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि कोरिया की क्वोन युनजी ने 252.6 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

    वरुण तोमर (160.3) ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता की छह सीरीज में 585 अंक के साथ दूसरे स्थान पर क्वालीफाई करने के बाद फाइनल में छठा स्थान हासिल किया।

    चीन के काई हू ने 242.3 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि रजत और कांस्य पदक क्रमशः कजाखस्तान के वेलेरी राखिमजान (241.9) और जर्मनी के स्टार क्रिश्चियन रीट्ज (220.8) ने हासिल किए।

    केवल रैंकिंग अंक (आरपीओ) के लिए खेल रहे पेरिस ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रहे जबकि निशांत रावत और अर्जुन सिंह चीमा क्रमशः 12वें और 20वें स्थान पर रहे। आदित्य मालरा 30वें स्थान पर रहे।

    इलावेनिल ने फाइनल में 10.7 अंक के साथ शुरुआत की और फिर अपने अगले प्रयास में 10.8 अंक जुटाए।

    दो बार की ओलंपियन इलावेनिल शुरुआती पांच शॉट के बाद कोरिया की ओलंपिक चैंपियन युनजी से 0.3 अंक पीछे थी। वह 10.8 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंची।

    इलावेनिल 12 शॉट के बाद 127.2 अंक के साथ शीर्ष पर थीं। इस समय वैंग दूसरे स्थान पर थी।

    यहां 2018 में हुए विश्व कप में चौथे स्थान पर रहीं इलावेनिल ने 10.7 अंक के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी। भारतीय निशानेबाज हालांकि इसके बाद 9.8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई और अंतत: उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

    इससे पहले क्वालीफिकेशन की छह सीरीज के बाद इलावेनिल 635.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वैंग ने 637.9 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। नॉर्वे की जेनेट हेग डुएस्टेड 635.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

    वैंग का स्कोर क्वालीफिकेशन का विश्व रिकॉर्ड है।

    युनजी क्वालीफिकेशन में 635.6 अंक के साथ चौथे जबकि तुर्की की एलिफ बेर्फिन अल्तुन (634.6) पांचवें स्थान पर रहीं। चीन की विश्व और एशियाई चैंपियन हेन जिआयु ने 634.2 अंक के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

    भारत की राष्ट्रीय चैंपियन अनन्या नायडू 632.4 अंक के साथ 15वें पायदान पर रहीं। केवल रैंकिंग अंक के लिए चुनौती पेश कर रहीं रमिता जिंदल ने 632.6 अंक के साथ 13वां स्थान हासिल किया।

    मेघना सजनार (केवल रैंकिंग अंक) और आर्या बोर्से ने क्रमश: 25वां और 60वां स्थान हासिल किया।

    महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन (प्रिसिजन चरण) के पहले दिन एशियाई खेलों में कई पदक जीत चुकी ईशा सिंह 294 अंक के साथ चौथे जबकि पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर 290 अंक के साथ 12वें स्थान पर हैं।

    सिमरनप्रीत कौर बरार 288 अंक बनाकर 19वें स्थान पर हैं। रेपिड फायर दौर बुधवार को होगा जिसके बाद फाइनल खेला जाएगा।

    (यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change