बीजिंग, 27 जुलाई चीन के हुनान प्रांत में शनिवार को एक वाहन के पैदल यात्रियों से टकराने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना चांगशा शहर में घटी।
नगर निगम के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि वाहन के पैदल यात्रियों से टकराने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।
ब्यूरो ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं और तीन को मामूली चोटें आई हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार पुलिस ने 55 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का उपनाम सु है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या सु ने जानबूझकर इस हादसे को अंजाम दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)