देश की खबरें | महिला को परेशान करने के आरोप में आठ लोगों पर अजा अजजा कानून के तहत मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने 34 वर्षीय महिला को परेशान करने के आरोप में सात महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ठाणे, 23 अगस्त महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने 34 वर्षीय महिला को परेशान करने के आरोप में सात महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, पहले पीड़िता ठाणे जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में काम करती थी।

नारपोली थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, महिला ने शिकायत में दावा किया है कि जून 2021 से जनवरी 2023 के बीच उसे परेशान किया गया जब वह भिवंडी में पंचायत समिति के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ठाणे में जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में काम करती थी।

प्राथमिकी में कहा गया है कि कुछ आरोपी वर्ली समुदाय की इस महिला द्वारा दिए गए काम को करने से इनकार कर दिया करते थे और कहते थे कि वे उनसे आदेश नहीं लेंगे क्योंकि वह ‘निचली जाति’ से हैं।

उसमें कहा गया है कि जब उन्होंने एक बार आरोपियों में से एक की बोतल से पानी पी लिया तो उन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि कुछ आरोपियों ने उनकी जाति को लेकर अन्य कर्मचारियों के सामने उन्हें अपशब्द कहे, उन्हें अपमानित किया और उनके खिलाफ ‘झूठी’ शिकायतें की जिसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।

पुलिस ने कहा कि इस बाबत अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\