देश की खबरें | असम के गोलाघाट जिले में आठ दिनों का ‘पूर्ण लॉकडाउन’

गोलाघाट (असम), नौ जुलाई असम सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गोलाघाट शहर में बृहस्पतिवार शाम से आठ दिनों के लिए ‘पूरी तरह लॉकडाउन’ लागू करने का फैसला किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि गोलाघाट म्युनिसिपल बोर्ड इलाके में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बृहस्पतिवार को शाम सात बजे से पाबंदियां लागू की जाएंगी।

यह भी पढ़े | महाकाल मंदिर में विकास दुबे से मिलने आए थे उत्तर प्रदेश के दो एडवोकेट? पूछताछ जारी.

गोलाघाट के जिला मजिस्ट्रेट बिभाष चंद्र मोदी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार 17 जुलाई को शाम सात बजे से लॉकडाउन शुरू होगा।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर में हाल फिलहाल में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं जिससे जन स्वास्थ्य को खतरा पैदा हुआ है।

यह भी पढ़े | कर्नाटक हाई कोर्ट ने ऑनलाइन कक्षा पर पाबंदी लगाने के सरकार के आदेश पर लगाई रोक.

उन्होंने आदेश में कहा, ‘‘कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो बड़े पैमाने पर कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि सभी वाहनों की आवाजाही, सरकारी और निजी कार्यालय, बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और गैर आवश्यक सामान की दुकानें इस अवधि के दौरान बंद रहेंगी।

गोलाघाट जिले से कोविड-19 के कुल 617 मामले सामने आए हैं।

पड़ोसी जोरहाट जिला प्रशासन ने शहर भर में बृहस्पतिवार से पूरी तरह एक हफ्ते तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

कोविड-19 के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले में 28 जून से दो हफ्ते का लॉकडाउन चल रहा है।

दीमा हसाओ और वेस्ट कार्बी आंगलोंग में भी लॉकडाउन लागू किया गया था।

असम में बुधवार तक कोरोना वायरस के 14,302 मामले आए और 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)