जरुरी जानकारी | आंध्र में रियल एस्टेट की सबसे अच्छी नीति लाने के प्रयास, उछाल आने की उम्मीदः नायडू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी.
गुंटूर, 10 जनवरी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए सबसे अच्छी नीति लाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे इस उद्योग में उछाल आने की उम्मीद है।
नायडू ने यहां एक रियल एस्टेट सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने नगर निकाय मंत्री पी नारायण को देश की सबसे अच्छी रियल एस्टेट नीति विकसित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा, “मैंने नारायण से एक बात कही। राज्य में निर्माण क्षेत्र में तेजी आनी चाहिए और किसी को कोई अड़चन नहीं होनी चाहिए। अगर जरूरत पड़े तो पूरे देश का अध्ययन कर सबसे अच्छी नीति बनाइए ताकि रियल एस्टेट की कंपनियां उसकी सराहना करें।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी को देश में सबसे अच्छी रियल एस्टेट नीति अपनानी है तो वह आंध्र प्रदेश होना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई अन्य राज्य आंध्र प्रदेश से बेहतर रियल एस्टेट नीति लेकर आता है तो राज्य सरकार उसे भी अपनाएगी।
नायडू ने कहा कि 2019 से 2024 तक सत्ता में रही वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के समय रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्रों को नुकसान हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)