देश की खबरें | उप्र की सड़कों को अमेरिका जैसी करने के लिए प्रयास जारी हैं :गडकरी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घातक और दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों से समाज की रक्षा के लिए जो कठोर और घातक कदम उठाए हैं वह प्रशंसनीय है।

गोरखपुर, 13 मार्च उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घातक और दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों से समाज की रक्षा के लिए जो कठोर और घातक कदम उठाए हैं वह प्रशंसनीय है।

गडकरी ने योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 18 परियोजनाओं की सौगात दी । उन्होंने 12 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं छह का लोकार्पण किया। ये सभी परियोजनाएं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की हैं।

गडकरी ने कहा, '' मैं योगी आदित्यनाथ का विकास कार्यों के लिए तो अभिनंदन करूंगा ही। साथ ही, जो दुष्ट लोग सज्जन लोगों पर अत्याचार करते थे, उन सज्जनों के रक्षार्थ उन्होंने जो कठोर कदम उठायें हैं । इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से और देश की जनता की ओर सेयोगी जी का बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं ।’’

गडकरी ने कहा,''योगी ने कानून और व्यवस्था के बारे में एक आदर्श स्थापित किया है। मैंने पहले कहा था कि उत्तर प्रदेश की सड़कें हम अमेरिका की बराबरी करेंगी और उसी दिशा में हमारा प्रयास चल रहा है।''

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 में 7643 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग थे, मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से 2023 में 13 हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग के काम उत्तर प्रदेश में हुए हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा विश्वास है कि 2024 जब समाप्त होगा तो उत्तर प्रदेश में हम पांच लाख करोड़ रूपये के सड़को के कार्य करेंगे और उत्तर प्रदेश को अमेरिका के बराबर पहुंचाने का काम निश्चित रूप से करेंगे । मुझे खुशी हैं कि जो जो विकास कार्य यहां मांगे गये थे लगभग 90 प्रतिशत मांगे पूरी हुई हैं । मुख्यमंत्री ने जेवर हवाई अडडे की कनेक्टिविटी की बात कही थी यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा ।’’

उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में अवसरंचना को प्राथमिकता मिलने का दावा करते हुए कहा, ‘‘ पूर्वाचल एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे को हम कनेक्टिविटी दे रहे हैं । मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से आठ किलोमीटर का ‘स्पल’ बनाकर हम गंगा एक्सप्रेस वे को कनेकिटविटी दे रहे हैं। पूर्वाचंल एक्सप्रसे वे में गाजीपुर से बलिया होकर माझीघाट तक 5320 करोड़ रूपये की लागत से 134 किलोमीटर फोर लेन ग्रीन फील्ड लेन एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा । यह भी मांग हमने पूरी कर दी हैं । इसके लिए एक ‘इन्टरचेज’ भी हम बना रहे हैं ।’’

गडकरी ने कहा कि कुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की मांग उठी थी और प्रयागराज को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों को जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है । उन्होंने कहा कि प्रयागराज से कानपुर तक 2160 करोड़ रुपये की लागत से 145 किलोमीटर लंबा छह लेन मार्ग का निर्माण मई 2023 में हो जाएगा तथा रायबरेली-जगदीशपुर- अयोध्या चार लेन का निर्माण 2600 करोड़ रूपयें की लागत से 107 किलोमीटर चार लेन सड़क का निर्माण जुलाई 2023 में हो जाएगा ।

उन्होंने कहा कि लखनऊ से वाराणसी चार लेन का निर्माण करीब 8850 करोड़ रुपये लागत से 268 किलोमीटर का चार लेन सड़क का निर्माण हो रहा है जो अप्रैल 2023 में पूरा हो जाएगा ।

उन्होंने कहा कि योगी अनेक शहरों के लिए रिंग रोड की मांग की थी, उत्तर प्रदेश में 41 हजार करोड़ रूपयें की 40 रिंग रोड और बायपास के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी है ।

गडकरी ने कहा कि अब जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है उससे विश्वास है कि यह देश का सुखी संपन्न राज्य निश्चित रूप से बनेगा ।

उन्होंने कहा कि उप्र में रोड का विकास प्रदेश की गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी को दूर करेगा । उन्होंने कहा कि उप्र में आटोमोबाइल उदयोग लाने की जरूरत हैं ताकि युवाओं को अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा ।

आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरे देश में सड़क अवसरंचना का जो मजबूत नेटवर्क नजर आ रहा है, उसका श्रेय केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जाता है।

उन्होंने कहा कि दुनिया अचंभित है कि कैसे सदी की सबसे बड़ी महामारी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से उभरते हुए आगे बढ़ रही है, इसका आधार मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\