ईडी को केंद्रीय मंत्री के बेटे के वीडियो की जांच करनी चाहिए, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को इस पर बोलना चाहिए- कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को एक कथित वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर के बेटे ‘‘500 करोड़ रुपये’’ का सौदा कर रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मामले की स्वत: संज्ञान लेते हुए धन शोधन जांच की मांग की.

ईडी को केंद्रीय मंत्री के बेटे के वीडियो की जांच करनी चाहिए, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को इस पर बोलना चाहिए- कांग्रेस
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits ANI)

भोपाल, 13 नवंबर : कांग्रेस ने सोमवार को एक कथित वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर के बेटे ‘‘500 करोड़ रुपये’’ का सौदा कर रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मामले की स्वत: संज्ञान लेते हुए धन शोधन जांच की मांग की. वीडियो दिखाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि ‘50 प्रतिशत कमीशन’ मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार का पर्याय बन गया है.

उन्होने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भ्रष्टाचार के इतने बड़े मामले पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. ईडी को स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए और धन शोधन का मामला दर्ज करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्पष्टीकरण दें या इसे खारिज करें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो यह माना जाएगा कि इसमें उनका संरक्षण और संलिप्तता है.’’ नायक ने आरोप लगाया कि मंत्री के बेटे 500 करोड़ रुपये का सौदा कर रहे थ. उन्होंने दावा किया कि उनका आत्मविश्वास (वीडियो में) इंगित करता है कि ‘‘इसके पीछे कोई है’’. यह भी पढ़ें : Piyush Goyal Visited Tesla Facility: कैलिफोर्निया पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, टेस्ला की अत्याधुनिक फैक्ट्री का किया दौरा, Elon Musk को किया याद

वीडियो के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने ग्वालियर में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें फर्जी बातों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.’’ तोमर के बयान के बारे में पूछे जाने पर नायक ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की जानी चाहिए कि क्या वीडियो फर्जी है. उन्होंने कहा कि अगर वीडियो फर्जी है तो यह पता लगाया जाना चाहिए कि केंद्रीय मंत्री के बेटे को कौन बदनाम कर रहा है. केंद्रीय मंत्री के बेटे ने पहले दावा किया था कि वीडियो फर्जी है और इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. मप्र में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


संबंधित खबरें

Delhi Assembly Elections 2025: मुस्लिम बाहुल्य मटिया महल में 'उम्मीदवार' अहम, भाजपा-कांग्रेस के लिए 'आप' बड़ी चुनौती

Phalodi Satta Bazar Prediction: दिल्ली में कौन जीतेगा और कौन हारेगा? जानिए क्या कहती है फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख आज, 70 सीटों के लिए 719 उम्मीदवार मैदान में; नई दिल्ली सीट पर कड़ा मुकाबला

Raj Kundra Case: पोर्नोग्राफी मामले को लेकर ED का खुलासा, 'राज कुंद्रा दर्ज करा चुके हैं बयान'

\