जरुरी जानकारी | आर्थिक पुनरुद्धार मजबूत, वैश्विक व्यवस्था में बदलाव के लिये उपयुक्त समय: राजीव कुमार

नयी दिल्ली, 15 सितंबर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार मजबूत हो रहा है और यह वैश्विक व्यवस्था में बदलाव के लिये यह उपयुक्त समय है।

उन्होंने कहा कि अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था खुली रहती है, तो एक नई विश्व व्यवस्था की शुरुआत होगी।

कुमार ने उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि वैश्विक समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक उदार और बहुपक्षीय व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत है। साथ ही मौजूदा बहुपक्षीय संस्थानों को मजबूत और बढ़ावा देते हुए समान विचारधारा वाले देशों के नए गठबंधन स्थापित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह देख रहे हैं कि आर्थिक पुनरुद्धार मजबूत हो रहा है। मुझे लगता है कि यह वैश्विक व्यवस्था में बदलाव के लिये उपयुक्त समय है।’’

कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि महामारी के बाद वैश्विक व्यवस्था में कॉरपोरेट क्षेत्र को अगुवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘दुनियाभर की सरकारों ने कोशिश की है लेकिन अभी तक कॉरपोरेट जगत ने विश्व व्यवस्था को फिर से आकार देने के लिए कदम नहीं बढ़ाया है।’’

कुमार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र, विश्व व्यापार संगठन जैसे बहुपक्षीय संस्थान राष्ट्रों को जोड़ने के अपने प्राथमिक लक्षों को हासिल करने में विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद ... वैश्विक संस्थानों को मजबूत करने की जरूरत है, उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत है क्योंकि हमारे पास यही संस्थान हैं ... ऐसा करने का सबसे छोटा तरीका यह सुनिश्चित करना है कि जो देश वैश्विक आबादी के बड़ा हिस्से का प्रतिनिधत्व करते हैं, वे उसका प्रतिनिधित्व करें।’’

कुमार के अनुसार दुनिया संक्रमण के दौर से गुजर रही है और हमें ऐसे वैश्विक संस्थानों की आवश्यकता है जो जरूरत के अनुसार तेजी से काम करें और संवेदनशील हों।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)