देश की खबरें | केरल के कासरगोड में ऊंचे इलाकों में भूकंप के झटके
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के उत्तरी कासरगोड जिले के ऊंचे इलाकों में शनिवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कासरगोड (केरल), आठ फरवरी केरल के उत्तरी कासरगोड जिले के ऊंचे इलाकों में शनिवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वेल्लारिककुंड पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि मालोम, राजपुरम, कोन्नाक्कड़ और आसपास के इलाकों में कुछ सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “लोगों ने कहा कि उन्होंने इन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए और जमीन के नीचे से कुछ अप्राकृतिक आवाजें सुनीं।”
पुलिस के अनुसार इन इलाकों में कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके की वजह से उनके फोन टेबल से गिर गए और चारपाई हिल गईं।
पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी जल्द ही विस्तृत जांच के लिए इलाकों का दौरा करेंगे और उसके बाद और जानकारी मिलेगी।
इस बीच, यहां की रहने वाली एक महिला ने बताया कि तड़के उसे कंपकंपी जैसा अहसास हुआ और उसके तुरंत बाद उसने एक अजीब सी आवाज सुनी।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 2.5 थी और यह रात करीब 1.30 बजे आया था।
केएसडीएमए के एक बयान में कहा गया कि भूकंप का केंद्र अरब सागर में था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)