खेल की खबरें | डूरंड कप : राजस्थान यूनाईटेड ने ईस्ट बंगाल को गोलरहित ड्रा पर रोका

कोलकाता, 25 अगस्त ईस्ट बंगाल को गुरूवार को यहां डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में राजस्थान यूनाईटेड से गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटने पड़े।

ग्रुप बी के इस मैच में ईस्ट बंगाल को इस मैच में कई मौके मिले, पर गोल नहीं कर सकी।

राजस्थान यूनाईटेड और मुंबई सिटी एफसी इस समय ग्रुप में शीर्ष दो स्थान पर हैं।

इससे पहले गुवाहाटी में ग्रुप डी मैच में आर्मी ग्रीन ने दूसरे हाफ में मौके गंवाये जिससे उसे सुदेवा दिल्ली एफसी से गोलरहित ड्रा से संतोष करना पड़ा।

सुदेवा ने पहले हाफ में दबदबा बनाये रखा जिससे आर्मी ग्रीन को काफी मुश्किल हो रही थी।

लेकिन आर्मी ग्रीन के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में काफी मौके बनाये पर सुदेवा के डिफेंस ने उन्हें कोई गोल नहीं करने दिया।

इस ड्रा से आर्मी ग्रीन के दो मैचों में चार अंक हैं जबकि सुदेवा के इतने ही मैचों में दो अंक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)