देश की खबरें | मैराथन के कारण मध्य दिल्ली में मंगलवार को यातायात प्रभावित रहेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार को मध्य दिल्ली में मैराथन के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। एक परामर्श में यह जानकारी दी गई है।

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार को मध्य दिल्ली में मैराथन के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। एक परामर्श में यह जानकारी दी गई है।

परामर्श के अनुसार, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में लगभग 7,700 लोग हिस्सा लेंगे।

परामर्श में कहा गया है कि वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उत्सव के हिस्से के रूप में मंगलवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट संख्या एक से ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

इस मैराथन में करीब 7,700 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

परामर्श के मुताबिक, प्रतिभागी बस और कार से मैराथन स्थल पर पहुंचेंगे, इसलिए सुबह छह बजकर 45 मिनट से लेकर मैराथन के पूरा होने तक इंडिया गेट, सी-हेक्सागन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

परामर्श में बताया गया है कि मैराथन गेट संख्या एक से शुरू होगी और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, सी-हेक्सागन, शाहजहां रोड के सामने से होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा पर समाप्त होगी।

परामर्श के अनुसार, तिलक मार्ग-भगवानदास रोड चौराहे, पुराना किला रोड-मथुरा रोड चौराहे, शेरशाह रोड-मथुरा रोड चौराहे, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग चौराहे, क्यू-प्वाइंट, राउंडअबाउट मानसिंह रोड, राउंडअबाउट जसवंत सिंह रोड, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड चौराहे और मंडी हाउस गोल चक्कर से यातायात मार्ग में बदलाव किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\