जरुरी जानकारी | विदेशों में खाद्यतेलों के दाम बढ़ने से बीते सप्ताह सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार रहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशों में खाद्य तेलों के दाम में आई तेजी के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह लगभग सभी तेल-तिलहनों कीमतों में मजबूती रही।

नयी दिल्ली, दो जुलाई विदेशों में खाद्य तेलों के दाम में आई तेजी के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह लगभग सभी तेल-तिलहनों कीमतों में मजबूती रही।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि कल रात शिकागो एक्सचेंज में सोयाबीन तेल पर ‘अपर सर्किट’ लगाना पड़ा और इसी दर पर यह बंद हुआ। अपर सर्किट तब लगाया जाता है जब किसी जिंस के दाम एक्सचेंज में एक मूल्य सीमा को लांघने लगते हैं। हालांकि, इसका उतना असर देशी कारोबार में नहीं हुआ क्योंकि सूरजमुखी तेल की नरमी ने स्थिति को संभाले रखा। शिकागो एक्सचेंज में सोमवार और मंगलवार को छुट्टी है और बुधवार को ही बाजार खुलने के बाद आगे के रुख का पता लगेगा।

सूत्रों ने कहा कि पिछले साल एक समय सूरजमुखी तेल का भाव 2,500 डॉलर टन था। उस समय लग रहा था कि रूस और यूक्रेन के संकट के कारण सूरजमुखी तेल की कमी है या उत्पादन पहले से भी कम है। लेकिन जब मौजूदा समय में इस खाद्यतेल (सूरजमुखी तेल) का भाव लगभग 1,000 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया है, तो इससे लगता है कि इसे स्टॉक करके रखा गया था।

सूरजमुखी के उत्पादन की मात्रा अन्य तेलों से कम है पर इसके भाव इस कदर नीचे हैं कि इसने आयातित सोयाबीन की खपत के साथ बाकी तेल तिलहनों का खपना दूभर कर दिया है। कारोबारियों ने कहा कि ‘राजा तेल’ कहा जाने वाला सूरजमुखी तेल अन्य खाद्यतेलों से सस्ता होगा तो कोई दूसरा खाद्यतेल क्यों मंगायेगा?

सूत्रों ने कहा कि खाद्यतेलों की खपत आने वाले समय में और बढ़ेगी और उन स्थितियों का सामना देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाकर, देशी तेल तिलहन का बाजार बनाकर ही टिकाऊ ढंग से किया जा सकता है और किसी भी सूरत में इस जरुरत के लिए आयात पर निर्भरता आत्मघाती साबित हो सकती है।

पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 205 रुपये सुधरकर 5,050-5,150 रुपये प्रति क्विंटल तथा सरसों दादरी तेल का भाव 650 रुपये सुधरकर 10,100 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव 100-100 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 1,700-1,780 रुपये और 1,700-1,810 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने का भाव 5-5 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 5,215-5,310 रुपये प्रति क्विंटल और 4,980-5,075 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव भी क्रमश: 400 रुपये, 350 रुपये और 200 रुपये बढ़कर क्रमश: 10,400 रुपये, 10,050 रुपये और 8,700 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

तेजी के आम रुख के अनुरूप समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव क्रमश: 50 रुपये, 120 रुपये और 20 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 6,655-6,715 रुपये,16,650 रुपये और 2,480-2,755 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।

समीक्षाधीन सप्ताह में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 200 रुपये बढ़कर 8,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव 350 रुपये बढ़कर 9,600 रुपये प्रति क्विंटल पर और पामोलीन एक्स कांडला का भाव 300 रुपये की तेजी के साथ 8,650 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

तेजी के आम रुख के अनुरूप देशी बिनौला तेल समीक्षाधीन सप्ताह में 550 रुपये की तेजी दर्शाता 9,250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

VIDEO: उज्जैन में RTO प्रदीप शर्मा ने की स्काई डाइविंग, 10 हजार फीट की उंचाई से नीचे लगाई छलांग, रोमांचित करनेवाला वीडियो

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Key Players To Watch Out: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेंगे पटलवार या पाकिस्तानी गेंदबाज रचेंगे नया इतिहास? इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\