जरुरी जानकारी | बाजार में गिरावट से निवेशकों की 2.58 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को दर्ज की गई बड़ी गिरावट से निवेशकों की 2.58 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 57,166.74 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की शुरुआत ही कमजोरी के साथ हुई और कारोबार के दौरान एक समय यह 1,496.54 अंक यानी 2.56 फीसदी के भारी नुकसान में दिख रहा था।

बाजार की इस गिरावट का असर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर भी पड़ा और उनकी कुल पूंजी 2,58,855.59 करोड़ रुपये कम होकर 2,69,44,207.98 करोड़ रुपये रह गई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘घरेलू बाजारों में कारोबारी धारणा कमजोर बनी हुई है। कमजोर वैश्विक संकेतों, थोक मुद्रास्फीति में वृद्धि और इन्फोसिस एवं एचडीएफसी बैंक के नतीजों के उम्मीद से कम रहने से ऐसा देखा गया।’’

शेयर बाजार में गिरावट का असर यह हुआ कि इन्फोसिस का शेयर सात फीसदी से भी ज्यादा टूट गया। इन्फोसिस के चौथी तिमाही के नतीजे निवेशकों का भरोसा जगा पाने में नाकाम रहे।

इसी तरह एचडीएफसी बैंक का शेयर भी 4.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,398.50 रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 10,055.2 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि शुद्ध लाभ में 22.8 फीसदी की वृद्धि भी निवेशकों की उम्मीदों से कम ही रही।

सेंसेक्स में शामिल तीस कंपनियों में से इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, विप्रो और टीसीएस को नुकसान हुआ जबकि एनटीपीसी, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी एवं टाइटन के शेयर बढ़त में रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)