देश की खबरें | पहली कटऑफ के तहत दाखिले के अंतिम दिन डीयू को 59 हजार से अधिक आवेदन मिले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को पहली कट ऑफ सूची के तहत दाखिले के अंतिम दिन 59,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 17,000 से अधिक छात्रों ने फीस का भुगतान किया।

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को पहली कट ऑफ सूची के तहत दाखिले के अंतिम दिन 59,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 17,000 से अधिक छात्रों ने फीस का भुगतान किया।

प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बुधवार रात 11.59 बजे तक निर्धारित की गई थी।

कुल आवेदनों की संख्या 59,525 है, जबकि 17,913 छात्रों ने फीस का भुगतान किया है। विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों द्वारा कुल 12,774 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।

रामजस कॉलेज के प्राचार्य मनोज खन्ना ने कहा कि उन्होंने 400 आवेदनों को मंजूरी दे दी है और उन छात्रों को रात 8.30 बजे तक का समय दिया जिनके ओबीसी प्रमाण पत्र जमा नहीं हुए और जिन छात्रों की मार्कशीट जमा नहीं की गई या डिजिलॉकर पर उपलब्ध है।''

उन्होंने कहा, ''अगर छात्र दस्तावेज जमा नहीं करते हैं या एक हलफनामा नहीं देते हैं तो हमें प्रवेश रद्द करना होगा।''

दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) कॉलेज के प्राचार्य हेमचंद जैन ने कहा कि पहली कट ऑफ के बाद इस बार कॉलेज में जो भीड़ देखी गई, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि ऑफ कैंपस कॉलेज होने के कारण डीडीयू ने इस तरह की भीड़ कभी नहीं देखी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\