देश की खबरें | नशा, नाश का कारण, युवाओं के सपनों का प्रदेश बनाना है तो नशा मुक्ति अभियान से जुड़ना होगा : आदित्यनाथ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नशा को नाश का कारण करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि इससे जितना दूर रहा जाए , उतना ही बेहतर है।
लखनऊ, 12 अगस्त नशा को नाश का कारण करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि इससे जितना दूर रहा जाए , उतना ही बेहतर है।
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के नौ करोड़ युवाओं के सपनों को नई उड़ान देनी है, उनके सपनों का प्रदेश बनाना है तो नशा मुक्ति के इस पवित्र अभियान के साथ उन्हें जुड़ना ही होगा।
वह अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान की शुरुआत कर रहे थे ।
एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी युवाओं को नशा मुक्ति के इस सबसे बड़े अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 पर 'ग्रीन स्किल फॉर यूथः टूवर्ड्स सस्टेनेबल वर्ल्ड' विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा , ‘‘ देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश को नशा मुक्त करन के लिए 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' के अभियान के साथ हम सब को जुड़ना होगा।’’ इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एनसीसी, स्काउट गाइड समेत तमाम संस्थाओं से जुड़े युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनीसेफ जैसी संस्थाओं ने जब केंद्र और राज्य के साथ समन्वय किया तो आज इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियां खत्म हो गईं।
उन्होंने कहा कि जिस जवानी में व्यक्ति को स्वयं, समाज और देश के भविष्य के बारे में चिंतन करते हुए नए सपनों को बुनना है, उस समय यदि वह नशे का आदी हो जाएगा तो जैसै दीमक अंदर ही अंदर व्यक्ति को खोखला बना देता है, वैसे नशा व्यक्ति को अंदर ही अंदर खोखला बना देेगा और वह व्यक्ति किसी काम का नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि लोग तंबाकू, खैनी जैसे पान मसाला खाते हैं जिससे उनके दांत खराब हो जाते हैं, जो चीज खाने से दांत जैसी मजबूत चीज नष्ट हो जाती है तो उसका जिह्वा , फेफड़े, आहार नाल, आमाशय पर क्या असर पड़ता होगा,आप सहज अनुमान लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसलिए नशे से जितना दूर रह सकते हैं उतना ही उपयोगी होगा और उतना ही जीवन बेहतर बनेगा ।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश का युवा कल्याण विभाग जहां एक तरफ यूनीसेफ के साथ मिलकर व्यापक जनजागरूकता का अभियान चला रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के अंदर अपने युवाओं को इस रचनात्मक कार्यक्रमों से जोड़ने का अभियान चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)