देश की खबरें | डीआरआई ने 35 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखे जब्त किए, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एजेंसी के 'ऑपरेशन फायर ट्रेल' के तहत 35 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखों और आतिशबाजी का पता लगाया और उसे जब्त कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुंबई, 11 जुलाई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एजेंसी के 'ऑपरेशन फायर ट्रेल' के तहत 35 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखों और आतिशबाजी का पता लगाया और उसे जब्त कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पटाखे और आतिशबाजी सात कंटेनर में छिपाकर रखे गए थे, जो मुंबई के निकट न्हावा शेवा बंदरगाह, पड़ोसी गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह और कांडला एसईजेड के पास रखे हुए थे या वहीं जाने थे।
अधिकारी ने बताया कि 100 मीट्रिक टन वजन वाले इन चीनी पटाखों को केएएसईजेड इकाई और कुछ आईईसी धारकों के नाम पर अवैध रूप से आयात किया गया था।
उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ खेपों को कांडला एसईजेड के माध्यम से केएएसईजेड इकाई द्वारा 'डोमेस्टिक टैरिफ एरिया' (डीटीए) में भेजे जाने के उद्देश्य से लाया गया था। इन्हें गलत तरह से साज-सज्जा वाले पौधों, कृत्रिम फूल और प्लास्टिक के मैट के नाम पर लाया गया था।
उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)