देश की खबरें | डीआरडीओ ने यात्री बसों के लिए आग का पता लगाने वाली और आग बुझाने वाली प्रणाली विकसित की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यात्री बसों के लिए आग का पता लगाने वाली और आग बुझाने वाली प्रणाली (एफडीएसएस) विकसित की है।
नयी दिल्ली, नौ नवंबर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यात्री बसों के लिए आग का पता लगाने वाली और आग बुझाने वाली प्रणाली (एफडीएसएस) विकसित की है।
यह जानकारी एक बयान में दी गई।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020 Results: बिहार में महागठंधन जीता तो एक ही परिवार से बनेगा तीसरा मुख्यमंत्री.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां डीआरडीओ भवन में एफडीएसएस का प्रदर्शन देखा। यह एक ऐसी प्रौद्योगिकी है जो बसों में आग लगने का 30 सेकंड से कम समय में पता लगा सकती है और और इसे 60 सेकंड में बुझा सकती है।
इसने कहा कि मंत्रियों को अन्य कई कार्यक्रमों और प्रणालियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े | Earthquake in Palghar: महाराष्ट्र के पालघर में भूकम्प के दो हल्के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं.
बयान में कहा गया, ‘‘डीआरडीओ के अग्नि, विस्फोटक और पर्यावरण सुरक्षा केंद्र (सीएफईईएस), दिल्ली ने प्रौद्योगिकी विकसित की है जो यात्री डिब्बों में आग का 30 सेकंड से कम समय में पता लगा सकती है और और इसे 60 सेकंड में बुझा सकती है। इस तरह जानमाल के नुकसान के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।’’
गडकरी ने एफडीएसएस के विकास को बस यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)