देश की खबरें | रिश्वत लेते जनपद सीईओ और तीन पटवारी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जनपद पंचायत के सीईओ समेत चार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
रायपुर, 11 जून छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जनपद पंचायत के सीईओ समेत चार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
ब्यूरो के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि ब्यूरो ने 20 हजार रूपए रिश्वत लेने के आरोप में बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ (60) को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि स्कूल अहाता निर्माण कार्य का बकाया तीन लाख रूपए की राशि का भुगतान करने के एवज में सीईओ गायकवाड़ ने उससे 20 हजार रूपए की मांग की है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद एसीबी रायपुर की टीम ने कार्रवाई कर गायकवाड़ को उसके शासकीय आवास में रिश्वत लेते पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि एसीबी की टीम ने बस्तर जिले में कार्रवाई कर एक पटवारी को आठ हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि प्राथी ने एसीबी में शिकायत की थी बस्तर जिले के भनपुरी क्षेत्र का पटवारी मुकेश कुमार बिसाई (27) नामांतरण करवाने के एवज में आठ हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाद में एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि एसीबी की टीम ने बलरामपुर जिले के भेसकी गांव में कार्रवाई कर 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी अमित गुप्ता (30) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि पटवारी गुप्ता बी-1, नक्शा, खसरा की नकल देने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद एसीबी अंबिकापुर के दल ने गुप्ता को 40 हजार रुपए नगद लेते गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि एसीबी की टीम ने कवर्धा जिले के मानपुर गांव में कार्रवाई कर पटवारी गजेंद्र चंद्रवंशी (37) को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि पटवारी चंद्रवंशी ऋण पुस्तिका बनाकर देने के एवज में 11 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद एसीबी रायपुर के दल ने पटवारी चंद्रवंशी को 11 हजार रुपए नगद रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)