देश की खबरें | बोरवेल की खुदाई के वक्त अनियंत्रित पानी-गैस निकलने से आपदा की स्थिति,मौके पर पहुंचे मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के जन स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगलवार को जिले की उप तहसील मोहनगढ़ में स्थित सुथार मंडी के 27 बीडी क्षेत्र में किसान विक्रम सिंह के खेत में बोरवेल की खोदाई के दौरान अचानक अनियंत्रित पानी एवं गैस निकलने से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति का अवलोकन किया।
जैसलमेर, 31 दिसंबर राजस्थान के जन स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मंगलवार को जिले की उप तहसील मोहनगढ़ में स्थित सुथार मंडी के 27 बीडी क्षेत्र में किसान विक्रम सिंह के खेत में बोरवेल की खोदाई के दौरान अचानक अनियंत्रित पानी एवं गैस निकलने से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति का अवलोकन किया।
इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, समाजसेवी चन्द्रप्रकाश शारदा भी मौजूद थे। जलदाय मंत्री ने कहा कि बोरवेल खोदाई के दौरान अचानक दबाव के साथ निकले पानी और गैस की जांच कराई जाएगी और इसके कारणों का पता लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने भी मुस्तैदी के साथ समय पर उचित कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण किसान विक्रम सिंह को हुए नुकसान का भी आकलन कराकर उन्हें सहयोग दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खोदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन वजनी मशीन लगा ट्रक 850 फुट गहरे गड्ढे में धंस गया। फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा।
इसके बाद पानी के साथ गैस और कीचड़ भी निकलने लगा। हालांकि, जमीन से पानी और गैस का निकलना रविवार रात को बंद हो गया।
प्रशासन ने विशेषज्ञों की राय मिलने तक गड्ढे में फंसे उपकरणों को बाहर नहीं निकालने के लिये कहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)