देश की खबरें | एनडीआरएफ के महानिदेशक ने एनसीबी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

नयी दिल्ली, 29 जुलाई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस एन प्रधान ने बृहस्पतिवार को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।

प्रधान ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी राकेश अस्थाना की जगह ली, जो हाल में दिल्ली पुलिस के आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।

ट्विटर पर पदभार ग्रहण करने की तस्वीरों को साझा करते हुए झारखंड कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रधान ने लिखा, ‘‘ आशा है कि मैं मादक पदार्थ और मन: प्रभावी पदार्थ के खिलाफ राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दूंगा ।’’

वह फिलहाल एनडीआरएफ के महानिदेशक भी हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश में उनसे तत्काल प्रभाव से एनसीबी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालने को कहा गया था।

वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना जुलाई, 2019 से एनसीबी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)