देश की खबरें | कोई गलत काम नहीं किया, ईडी के किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार : डोटासरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

सीकर, 26 अक्टूबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

ईडी की छापेमारी के दौरान सीकर में डोटासरा के आवास के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए समर्थकों ने कांग्रेस नेता के साथ एकजुटता में नारे लगाए।

डोटासरा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर "सत्यमेव जयते" भी लिखा।

डोटासरा ने अपने निवास के बाहर समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,‘‘वे (ईडी टीम) अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं और हमें कोई समस्या नहीं है। वे हमसे अपनी सर्च(तलाशी) के संबंध में जानकारी मांग रहे हैं और हम ईमानदारी से उन्हें विवरण दे रहे हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने समर्थकों से अनुशासन बनाए रखने को कहा। डोटासरा ने कहा कि ईडी टीम के लौटने के बाद वह उनसे बात करेंगे।

दूसरी ओर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में ईडी द्वारा समन जारी करने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव वाले राज्यों में ईडी जैसी एजेंसियों को भेजती है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीकर के फतेहपुर में थे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां भी चुनाव होते हैं, ईडी पहुंच जाती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\