देश की खबरें | धामी ने पर्यटन विभाग से चार हफ्ते में विवाह गंतव्य नीति बनाने को कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पर्यटन विभाग को चार हफ्ते के भीतर 'वेडिंग डेस्टीनेशन नीति' बनाने के निर्देश दिए।

देहरादून, 18 दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पर्यटन विभाग को चार हफ्ते के भीतर 'वेडिंग डेस्टीनेशन नीति' बनाने के निर्देश दिए।

देहरादून में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड की बैठक के दौरान धामी ने अधिकारियों को प्रदेश में विवाह गंतव्य विकसित करने के लिए नीति बनाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश को विवाह गंतव्य के रूप में पहचान दिलाने के लिए विभिन्न स्थलों का चयन कर वहां अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने का निर्देश दिया।

उन्होंने इसके लिए 'वेडिंग प्लानर' और होटल समूहों से सहयोग कर इसके प्रचार-प्रसार पर ध्यान देने पर बल दिया।

प्रदेश के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित शिव-पार्वती विवाह स्थल के रूप में विख्यात त्रियुगीनारायण मंदिर पिछले कुछ समय में विवाह गंतव्य के रूप में बहुत लोकप्रिय हुआ है, जहां देश के विभिन्न राज्यों से लोग शादी करने आते हैं।

हरिद्वार और ऋषिकेश में भी देश के अलावा विदेश से भी लोग हिंदु रीति-रिवाज से शादी करने के लिए आते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\