जरुरी जानकारी | डीजीटीआर ने चीनी दराज स्लाइडर पर डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर ने छोटे एवं मझोले उद्यमों के बचाव के लिए चीन से आयातित दराज (ड्रॉवर) स्लाइडर पर 422 अमेरिकी डॉलर प्रति टन के डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश की है।

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर ने छोटे एवं मझोले उद्यमों के बचाव के लिए चीन से आयातित दराज (ड्रॉवर) स्लाइडर पर 422 अमेरिकी डॉलर प्रति टन के डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश की है।

व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने निष्कर्ष निकाला कि ‘टेलीस्कोपिक चैनल ड्रॉवर स्लाइडर’ को सामान्य मूल्य से कम कीमत पर भारत में निर्यात किया गया, जिसके चलते डंपिंग हुई है।

डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा कि आयात से घरेलू उद्योग की कीमतें भी कम हो रही हैं।

इसमें कहा गया, ‘‘प्राधिकरण आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करता है।’’ निदेशालय ने इस संबंध में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की थी।

चीन से इन स्लाइडर का आयात 2019-20 में 17,436 टन से बढ़कर 2022-23 में 46,276 टन हो गया है।

शुल्क लगाने का अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय लेता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\