ताजा खबरें | परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के नाम पर गुमला में सैनिक स्कूल खोलने की लोकसभा में उठी मांग

नयी दिल्ली, एक अगस्त परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का के नाम पर झारखंड में उनके पैतृक जिला गुमला में एक सैनिक स्कूल खोलने की मांग बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठी।

कांग्रेस के सांसद सुखदेव भगत ने सदन में शून्य काल में यह मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि शहीद एक्का के नाम पर गुमला जिले में सैनिक स्कूल खोला जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कांग्रेस के ही दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम में बजट के आवंटन को लेकर हरियाणा के साथ कथित भेदभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने दावा किया कि अभी तक देश के लिए जीते गये कुल ओलम्पिक पदकों में ज्यादातर हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं, लेकिन गुजरात और उत्तर प्रदेश की तुलना में उनके राज्य को कम राशि आवंटित की गयी है।

समाजवादी पार्टी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी और प्रतापगढ़ जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की।

बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने किसानों द्वारा उत्पादित मेंथा और कृत्रिम मेंथा में अंतर करने के लिए ‘एचएसएन कोड’ अलग करने की मांग की, ताकि किसानों को अधिक फायदा हो।

राजस्थान के भीलवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद दामोदर अग्रवाल ने ‘टेक्सटाइल सिटी’ के नाम से मशहूर इस शहर को मुंबई से रेल संपर्क से जोड़ने की मांग की।

उन्होंने कहा कि कपड़ा कारोबारियों का भीलवाड़ा से मुंबई आना-जाना लगा होता है लेकिन वहां से सीधी रेल सुविधा उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहले यहां से दो ट्रेन गुजरती थी, लेकिन उसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया था।

भाजपा के ही निशिकांत दुबे ने असम के मुख्यंत्री को झारखंड में रोके जाने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य में बालू की चोरी कर उसे बांग्लादेश भेजा रहा है जिसकी जांच की जानी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)