देश की खबरें | दिल्ली का राजीव गांधी अस्पताल एक बार फिर कोविड-19 चिकित्सा केंद्र में तब्दील

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीजीएसएच) को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर एक बार फिर पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीजीएसएच) को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर एक बार फिर पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अगले आदेश तक सभी गैर कोविड-19 सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

पूर्वी दिल्ली में स्थित आरजीएसएसएच में 650 बिस्तरों की सुविधा है और उसने पिछले साल शहर में महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।

आरजीएसएसएच के चिकित्सा निदेशक डॉ. बी एल शेरवाल ने कहा, ‘‘हमने सभी गैर कोविड-19 सेवाओं को निलंबित कर दिया है, क्योंकि अस्पताल अब पूरी तरह से कोविड-19 चिकित्सा केंद्र बन गया है। संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर बुधवार देर रात यह फैसला लिया गया। अभी तक अस्पताल में 200 मरीज भर्ती हैं।’’

उन्होंने बताया कि सभी 200 मरीजों की हालत गंभीर है और इलाज के उसी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है जो पिछले साल किया गया था।

शेरवाल ने कहा, ‘‘इस बार मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं और लोगों को वास्तव में सावधानी बरतने तथा कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने की जरूरत है। पांच मार्च को हमारे पास एक भी मरीज नहीं था और अब 200 हैं। ज्यादातर मरीज बुजुर्ग हैं।’’

युवा भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं लेकिन उनमें से कई घर में पृथक वास कर रहे हैं।

शेरवाल ने बताया कि अस्पताल में टीकाकरण अभियान के लिए तैनात एक नर्स और एक पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे घर में पृथक वास कर रहे हैं।

पिछले साल जब वैश्विक महामारी शुरू हुई थी तो आरजीएसएसएच को कोरोना वायरस अस्पताल घोषित कर दिया गया था।

हाल ही में दिल्ली सरकार ने इस अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए 500 बिस्तर आरक्षित करने का आदेश जारी किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\