देश की खबरें | दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिलने की संभावना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किये जाने की संभावना है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 17 सितंबर दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किये जाने की संभावना है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने नई सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया।

एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस निवर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा की भी समीक्षा करेगी, क्योंकि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।

फिलहाल केजरीवाल को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है, जिसके तहत उन्हें एक पाली में करीब 40 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाते हैं।

नामित मुख्यमंत्री की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में उनके सुरक्षा घेरे पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है।

दिल्ली पुलिस ‘जेड’ श्रेणी के तहत पालियों में लगभग 22 सुरक्षाकर्मियों को तैनात करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\