देश की खबरें | बारिश होने से दिल्लीवासियों को मिली उमस से राहत, कुछ क्षेत्रों में जलभराव हुआ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया है एवं यातायात अवरुद्ध हो गयी। दिल्ली कुछ दिनों से अत्यधिक उमस की चपेट में थी।
नयी दिल्ली, तीन जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया है एवं यातायात अवरुद्ध हो गयी। दिल्ली कुछ दिनों से अत्यधिक उमस की चपेट में थी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के आयानगर वेधशाला में ‘मूसलाधार वर्षा’ हुई और वहां तीन घंटे में 39.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
कड़कड़डूमा, इंडिया गेट, लक्ष्मी नगर, संसद मार्ग, महरौली, लोधी रोड, पालम और अन्य क्षेत्रों में दोपहर में ‘हल्की’ से ‘मध्यम’ वर्षा हुई।
आईएमडी ने बताया कि ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 0.9 मिलीमीटर, लोधी रोड में 6.7 मिलीमीटर, रिज में 4.2 मिलीमीटर तथा पालम में 14.1 मिलीमीटर वर्षा हुई।
दिल्ली नगर निगम को इसी समयावधि में शाहदरा और केशवपुरम क्षेत्रों से पेड़ों के टूटकर गिर जाने की दो घटनाओं की रिपोर्ट भी मिली।
भारी वर्षा के बाद महरौली-बदरपुर रोड, साउथ एक्सटेंशन के पास रिंग रोड और गुरुग्राम में जलभराव हो जाने के कारण यातायात बाधित हुआ। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पानी से होकर गुजरते देखे गए।
आईएमडी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘फिलहाल दिल्ली में भारी वर्षा होने की चेतावनी नहीं है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)