देश की खबरें | दिल्लीः लोक निर्माण विभाग को जलभराव से जुड़ी 22 और पेड़ उखड़ने की तीन शिकायत मिलीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हुआ, जिसके कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

नयी दिल्ली, नौ जुलाई राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हुआ, जिसके कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बताया कि दोपहर तक उसे जलभराव के संबंध में 22 कॉल प्राप्त हुईं जबकि पेड़ उखड़ने से संबंधित तीन से चार शिकायतें मिलीं।

दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "जलभराव के कारण आजाद मार्केट से शास्त्री नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।"

एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि सीवर पाइपलाइन फटने के कारण सी-हेक्सागन से अशोक रोड के सामने विंडसर पैलेस गोल चक्कर पर यातायात प्रभावित हुआ।

यात्रियों ने भी सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी परेशानी साझा कीं।

एक यात्री ने बताया कि सराय काले खां के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात की स्थिति बदतर थी।

एक अन्य यात्रा ने कहा कि वजीराबाद फ्लाईओवर से कश्मीरी गेट आईएसबीटी तक भारी यातायात था।

अन्य लोगों ने कहा कि सावित्री फ्लाईओवर के नीचे, महिपालपुर से रंगपुरी सिग्नल तक, मेट्रो पुल के नीचे निजामुद्दीन पुल पर, एमबी रोड संगम विहार से खानपुर, संत नगर मुख्य बाजार, धौला कुआं से महिपालपुर, पश्चिम विहार, तीस हजारी रेड लाइट पर, रानी झांसी रोड पर, झंडेवालान के पास आदि स्थानों पर भारी जाम था।

संगम विहार, देवली, ग्रेटर कैलाश, किशनगंज, मंडोली, सिविक सेंटर के पास और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के बाहर समेत कई अन्य इलाकों में भी बारिश के बाद जलभराव हो गया।

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान नरेला, बवाना, अलीपुर, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, वसंत विहार, महरौली, छतरपुर और आया नगर जैसे इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\