देश की खबरें | कम उम्र में शादी से बचने के लिए घर से भागी लड़की को दिल्ली पुलिस ने खोज निकाला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने चार साल पहले अपने मामा के घर से लापता हुई एक लड़की को खोज निकाला है।

नयी दिल्ली, 19 जनवरी दिल्ली पुलिस ने चार साल पहले अपने मामा के घर से लापता हुई एक लड़की को खोज निकाला है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लड़की नाबालिग के रूप में शादी नहीं करना चाहती थी इसलिए घर से भाग गई थी और अब वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।

अधिकारियों ने कहा कि लड़की मई 2017 में घर से भाग गई थी और उस समय उसकी उम्र 16 साल के आसपास थी।

उन्होंने कहा कि शालीमार बाग पुलिस थाने में अपहरण का एक मामला दर्ज कराया गया था और जांच शुरू की गई थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने 2019 में लड़की की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) भीष्म सिंह ने कहा, “हमारी (अपराध शाखा) टीम ने लड़की के दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क कर पूछताछ की। कॉल विवरण का विश्लेषण करने के बाद हमने पाया कि लड़की बिहार में कहीं है।”

सिंह ने कहा कि हेड कांस्टेबल रामदास को सोमवार को सूचना मिली कि लड़की बस से दिल्ली आ रही है और सुबह आनंद विहार बस अड्डे पर पहुंचने वाली है।

उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस बस अड्डे पर पहुंची और वहां लड़की को पाया।

उन्होंने कहा कि लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता की मौत हो चुकी है और वह तथा उसका भाई दिल्ली में मामा के घर पर रहते थे।

सिंह ने कहा कि लड़की जब दसवीं कक्षा में पढ़ती थी तब उसके मामा ने उसकी शादी करवानी चाही लेकिन लड़की शादी नहीं करना चाहती थी इसलिए वह घर से भाग कर समस्तीपुर स्थित अपनी नानी के घर चली गई।

डीसीपी ने कहा कि लड़की ने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद समस्तीपुर में नर्सिंग की पढ़ाई शुरू कर दी।

पुलिस ने लड़की को यहां बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया और समिति के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\