देश की खबरें | आपराधिक मामले से नाम हटाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस का एएसआई गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई ने गोविंदपुरी थाने में तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को आपराधिक मामले से एक परिवार का नाम हटाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 11 जून दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई ने गोविंदपुरी थाने में तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को आपराधिक मामले से एक परिवार का नाम हटाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सतर्कता इकाई ने एक बयान में कहा कि एएसआई सुशील शर्मा को एक चाय विक्रेता के साथ गिरफ्तार किया गया, जो रिश्वत लेने में उसका सहयोगी था।
गोविंदपुरी क्षेत्र में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर शिकायतकर्ता ने पहले एएसआई को 5,000 रुपये का भुगतान किया था। एएसआई शिकायतकर्ता के परिवार से जुड़े झगड़े और हमले के एक मामले की जांच कर रहा था।
बयान में कहा गया है, ‘‘जब शर्मा ने जांच से उनके नाम हटाने के लिए कथित तौर पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त मांग की, तो उस व्यक्ति ने सतर्कता इकाई से संपर्क किया।’’
इसके बाद जाल बिछाया गया और शिकायतकर्ता ने शर्मा के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस थाने के पास एक चाय विक्रेता को रिश्वत की रकम सौंप दी। बदले में विक्रेता ने पुलिस थाने के अंदर शर्मा को यह नकली नोट सौंप दिया।
लेन-देन पर नजर रख रही टीम ने एएसआई और चाय विक्रेता दोनों को पकड़ लिया।
सतर्कता इकाई ने बताया कि रिश्वत की रकम शर्मा की जेब से बरामद की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)