देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में जबरन वसूली के मामले में शामिल टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 21 नवंबर दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में जबरन वसूली के मामले में शामिल टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान नरेला निवासी आकाश खत्री और रवि पाराशर (30), न्यू कॉलोनी नया बांस निवासी जयंत मान (26) और बख्तावरपुर निवासी राहुल (31) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आठ अप्रैल को एक व्यवसायी को एक व्हाट्सऐप कॉल और बाद में मोबाइल फोन पर जबरन वसूली के संबंध में ऑडियो संदेश आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के सदस्य चीकू के रूप में दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसने रंगदारी के तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग की और शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी हिम्मत उर्फ ​​चीकू से जेल में पूछताछ की गई और बाद में मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि उसके सेल से कथित तौर पर मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि 23 अगस्त को जब शिकायतकर्ता अपने घर पर था तो कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी कार पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने कहा कि वाहन पर एक पर्ची छोड़ी गई जिसमें लिखा था, ''तुम्हारे पास तीन दिन हैं, नकदी के साथ तैयार रहो वरना हम तुम्हें मार देंगे। तुम्हें फोन कॉल करके पैसे देने का स्थान और समय बताया जाएगा।''

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल पंजीकरण संख्या की पहचान की। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल भी बेगमपुर इलाके से चोरी हुई मिली।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि गैंगस्टर सुनील उर्फ ​​टिल्लू के चचेरे भाई चीकू से पूछताछ की गई, जिसने एक शूटर के नाम का खुलासा किया। इसके बाद, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\