देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने आभूषण विक्रेता से चार किलोग्राम सोना लूटने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना में अपने साथियों के साथ मिलकर एक आभूषण विक्रेता से चार किलोग्राम सोना लूटने और लूट के दौरान दो लोगों को गोली मारने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 17 जुलाई दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना में अपने साथियों के साथ मिलकर एक आभूषण विक्रेता से चार किलोग्राम सोना लूटने और लूट के दौरान दो लोगों को गोली मारने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि 30 मार्च 2022 को अदालत में आत्मसमर्पण नहीं करने के बाद सुमित डागर नामक आरोपी को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।
डागर और उसके चार साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक मार्च 2019 को दिल्ली में इमरान नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने कहा, “इमरान की हत्या के बाद उसे गिरफ्तार किया गया और फिर पैरोल दे दी गई। पैरोल मिलने के बाद वह तेलंगाना गया जहां वह अपने रिश्तेदारों के साथ रहता था और लूटमार के एक मामले में शामिल हो गया।”
डीसीपी ने कहा, “एक दिसंबर 2023 को आरोपी डागर ने अपने साथियों के साथ तेलंगाना में बंदूक दिखाकर आभूषण की एक दुकान से चार किलोग्राम सोना और नकदी लूट ली।”
उन्होंने कहा कि डागर ने दुकान के कर्मचारियों पर गोली चलाई, जिसमें दो अन्य जौहरी भी घायल हो गए।
डीसीपी ने कहा, “उस समय, तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा से सहायता मांगी थी क्योंकि उन्हें पता चला था कि आरोपी दिल्ली के थे।”
डीसीपी ने कहा, “दोनों मामलों में आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। टीम ने रोहिणी के सेक्टर-34 में उसके ठिकाने की पहचान की और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद डागर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।”
डागर दिल्ली और तेलंगाना में हत्या व लूट समेत छह मामलों में शामिल था।
उन्होंने बताया कि उसके साथियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)