देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने अलग-अलग अभियानों में 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर निवेश घोटाले, क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग और चोरी में शामिल एक बड़े धोखाधड़ी नेटवर्क का पता लगाया है।
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने अलग-अलग अभियानों में 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर निवेश घोटाले, क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग और चोरी में शामिल एक बड़े धोखाधड़ी नेटवर्क का पता लगाया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘‘कई अभियानों में बाहरी जिले की एक टीम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया और अपराध में इस्तेमाल किए गए 10 मोबाइल फोन जब्त किए।’’
अधिकारी ने बताया कि 10 दिसंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर एक ग्रुप में जुड़ने के बाद उससे 59,000 रुपये की ठगी की गई।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पैसों के आगरा में एक खाते में जमा होने का पता लगाया और इसके बाद एक संदिग्ध योगेश कुशवाह को गिरफ्तार किया, जिसने धोखाधड़ी में अपने पड़ोसी की संलिप्तता का खुलासा किया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़ी क्रेडिट कार्ड गतिविधियों के कारण वित्तीय नुकसान के मामले में 14 दिसंबर को दो और मामले दर्ज किए और पांच संदिग्धों - रोहित तंवर, विनीत, रोशन, अर्जुन और सन्नी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि 15 दिसंबर को दीपक, राकेश सहरावत और लकी को एटीएम से 90,000 रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य अभियान में क्रेडिट कार्ड प्वाइंट भुनाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के आरोप में अमित मेहता नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)