नयी दिल्ली, 28 मई दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,141 नए मामले सामने आए और 139 रोगियों की मौत हो गई। संक्रमण की दर 1.59 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने किसी तरह महामारी की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है।
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामलों की दैनिक संख्या 1,500 से कम रही।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के चलते अब तक कुल 23,951 लोगों की मौत हो चुकी है।
बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,072 मामले सामने आए थे और 117 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर गिरकर 1.53 प्रतिशत हो गई थी।
केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान घोषणा की कि दिल्ली में धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि दिल्ली ने डेढ़ महीने के लॉकडाउन के दौरान जो कुछ हासिल किया है, उसे एक साथ सारी पाबंदियां हटाकर खोया नहीं जा सकता।
केजरीवाल ने कहा कि यदि कोरोना वायरस मामले दोबारा बढ़ने लगे तो हम अनलॉक की प्रक्रिया रोक देंगे। उन्होंने लोगों से अपील की जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)