देश की खबरें | दिल्ली : चिकित्सकों ने बुजुर्ग महिला के मुड़े हुए पंजों को सीधा किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के एक अस्पताल में 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला के दाएं व बाएं पैर के मुड़े हुए पंजों को सर्जरी के जरिये सफलतापूर्वक सीधा कर दिया गया। मुड़े हुए पंजे की स्थिति को चिकित्सीय भाषा में 'हेलक्स वैल्गस' या फिर 'हैमर टो' भी कहते हैं।

नयी दिल्ली, 23 सितंबर दिल्ली के एक अस्पताल में 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला के दाएं व बाएं पैर के मुड़े हुए पंजों को सर्जरी के जरिये सफलतापूर्वक सीधा कर दिया गया। मुड़े हुए पंजे की स्थिति को चिकित्सीय में 'हेलक्स वैल्गस' या फिर 'हैमर टो' भी कहते हैं।

अस्पताल ने एक बयान में बताया कि महिला बचपन से ही दोनों पंजों में विकृति से जूझ रही थी और उसे हमेशा दर्द महसूस होता था। सर्जरी के बाद उसकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

दिल्ली की रहने वाली देवेंद्र गिल दोनों पंजों में विकृति की शिकायत लेकर पिछले साल दिसंबर में प्राइमस सुपर स्पेशयालिटी हॉस्पिटल पहुंची थी।

प्राइमस सुपर स्पेशयालिटी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मनदीप सिंह बजाज ने बताया कि मुड़े हुए पंजे व पैरों की कोणीय विकृति, चाहे वह जन्मजात ही क्यों न हो, अक्सर शुरुआती वर्षों में पीड़ितों को ज्यादा प्रभावित नहीं करती है।

गिल में 20 साल पहले यह समस्या बढ़ गई, जब उसका दूसरा पंजा 25 डिग्री कोण तक मुड़ गया। 65 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते गिल को और दिक्कत महसूस होने लगी, क्योंकि उसका दूसरा पंजा 75 डिग्री तक मुड़ गया था, जिसकी वजह से उसका चलना और भी मुश्किल हो गया। इसके बाद उसने सर्जरी कराने का फैसला किया।

प्राइमस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक दल ने गिल को समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी।

गिल को अक्सर थोड़ी दूर चलने पर भी दर्द हुआ करता था और वह सिर्फ विशेष रूप से बड़े आकार के चप्पल-जूते पहना करती थी, लेकिन सर्जरी के बाद अब वह बिना किसी असहजता के चल-फिर सकती है और सामान्य आकार के चप्पल-जूते पहनती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\