देश की खबरें | दिल्ली : प्रेम नगर इलाके में घर के बाहर इकट्ठा बारिश के पानी में बच्चा डूबा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में तीन वर्षीय एक बच्चा खेलते समय अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए बारिश के पानी में डूब गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 23 जुलाई दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में तीन वर्षीय एक बच्चा खेलते समय अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए बारिश के पानी में डूब गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल द्वारा शनिवार रात दस बजकर 24 मिनट पर प्रेम नगर पुलिस थाने में मामले की सूचना दी गई।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में लड़के के अभिभावक ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर बारिश की वजह से पानी इकट्ठा हो गया था और खेलते समय उसका बच्चा उसमें डूब गया।

उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह किराड़ी के एकता एन्क्लेव इलाके में हुई लड़के की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध है।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्तों में अत्यधिक बारिश हुई है जिससे पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ आ गई और शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\