देश की खबरें | दिल्ली विधानसभा चुनाव: एमसीडी ने 1.26 लाख राजनीतिक विज्ञापन हटाए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राष्ट्रीय राजधानी से लगभग 1.26 लाख पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स और अन्य प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन हटा दिये हैं।

नयी दिल्ली, आठ जनवरी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राष्ट्रीय राजधानी से लगभग 1.26 लाख पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स और अन्य प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन हटा दिये हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा किए जाने के साथ ही यहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

आदर्श आचार संहिता के तहत पार्टियों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले चुनाव पोस्टर, होर्डिंग्स, बैनर आदि के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।

एमसीडी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नगर निगम ने बुधवार शाम पांच बजे तक अपने 12 जोन से 1,26,186 ऐसे विज्ञापन हटा दिए।

इसने लगभग 1.03 लाख पोस्टर, बैनर और दीवार पेंटिंग, 13,496 होर्डिंग्स, 7,845 झंडे और 1,158 साइनेज हटाये।

दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से सबसे अधिक संख्या में राजनीति विज्ञापन हटाए गए, यहां से कुल 20,479 सामग्री हटाई गई है और इसके बाद सिविल लाइंस क्षेत्र से 19,892 तथा शाहदरा दक्षिण क्षेत्र से 18,821 राजनीतिक विज्ञापन हटाए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\