खेल की खबरें | दीपिका फिर फ्लॉप , भारतीय महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की सबसे अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने एक बार फिर निराश किया और उनके खराब प्रदर्शन से भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पेरिस ओलंपिक में रविवार को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से 0 . 6 से हारकर बाहर हो गई ।

पेरिस, 28 जुलाई भारत की सबसे अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने एक बार फिर निराश किया और उनके खराब प्रदर्शन से भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पेरिस ओलंपिक में रविवार को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से 0 . 6 से हारकर बाहर हो गई ।

भारतीय टीम की सबसे युवा खिलाड़ी हरियाणा की 18 वर्ष की भजन कौर ने 60 में से 56 अंक बनाये लेकिन दीपिका और अंकिता भकत जैसे अनुभवी खिलाड़ी कमजोर कड़ी साबित हुए ।दोनों का स्कोर 50 के पाद भी नहीं रहा । भारतीय टीम 51 . 52, 49 . 54, 48 . 53 से हार गई ।

चौथी बार ओलंपिक में उतरी दीपिका ने 48 और भकत ने 46 अंक बनाये । भकत ने तो एक बार चार की रिंग में भी तीर छोड़ा । दूसरी ओर भजन ने 56 अंक बनाये ।

भारत ने क्वालीफिकेशन में चौथे स्थान पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी ।

भारतीय तीरंदाजी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘‘ यह अपेक्षा नहीं की थी । दीपिका ने ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन उसके खराब प्रदर्शन का असर भारतीय टीम पर पड़ा ।’’

भारतीय टीम ने पिछले महीने अंताल्या विश्व कप में इसी डच टीम को 6 . 2 से हराया था ।

अधिकारी ने कहा ,‘‘यह टीम की नाकामी है लेकिन दीपिका को जिम्मेदारी लेनी होगी और हर बार ओलंपिक में भारत को इस तरह शर्मिंदा करने से बचना होगा ।’’

भारतीय महिला टीम की कोच पूर्णिमा महतो ने कहा ,‘‘ अनुभवी तीरंदाज होने के नाते उसे मानसिक रूप से मजबूत होकर खेलना चाहिये था । उम्मीद है कि वे मिश्रित और व्यक्तिगत वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’’

अंकिता मिश्रित टीम में धीरज बोम्मादेवरा के साथ उतरेंगी ।

भारतीय पुरूष टीम सोमवार को अपने अभियान का आगाज करेगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\