देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 207 पहुंची
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोविड-19 के कारण सोमवार को 10 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 207 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, तीन अगस्त ओडिशा में कोविड-19 के कारण सोमवार को 10 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 207 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कम से कम 1,384 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,297 पहुंच गयी।
मौत के नए मामलों में से तीन-तीन गंजाम, रायगड़ा जिले में जबकि दो गजपति और एक-एक कालाहांडी और खुरदा जिले में सामने आए।
वहीं संक्रमण के नए मामले राज्य के 26 जिले में सामने आए हैं। नए 1384 मामलों में से 873 पृथक-वास केंद्रों से जबकि 511 अन्य स्थानों से सामने आए।
राज्य का गंजाम जिला कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। ताजा मामलों में से 331 यहीं से सामने आए हैं। इसके बाद खरदा में 211 जबकि संबलपुर में 93 संक्रमित सामने आए।
राज्य में इस समय 14,094 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, वहीं 21,955 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)