देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को दो महिलाओं की मौत होने के साथ ही राज्य में इस खतरनाक वायरस से मरनेवालों की संख्या 25 हो गई है। वहीं राज्य में 206 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 7,000 के पार हो गई।

भुवनेश्वर, 30 जून ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को दो महिलाओं की मौत होने के साथ ही राज्य में इस खतरनाक वायरस से मरनेवालों की संख्या 25 हो गई है। वहीं राज्य में 206 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 7,000 के पार हो गई।

उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं की उम्र 48 और 39 साल बतायी जा रही है और उनकी मौत गंजाम जिले में कोविड-19 अस्पताल में हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 672 नए मरीज पाए गए: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया, ‘‘बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि गंजाम जिले के अस्पताल में इलाज करा रहीं दो मरीजों की मौत हो गयी है। 39 वर्षीय महिला गुर्दा की बीमारी से भी पीड़ित थीं।’’

उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब तक 25 लोग की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। गंजाम जिला संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां 14 लोग की मौत हुई है। इसके अलावा खुर्दा में पांच, कटक में चार, बारगढ़ और पुरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: सरकारी कार्यालयों में आधिकारिक के रूप में मराठी अनिवार्य, पालन न करने पर होगी कठोर कार्रवाई.

अधिकारी ने बताया कि पहले भी सात अन्य मरीजों की मौत हुई थी लेकिन उनकी मौत के लिए कोविड-19 से इतर अन्य कारणों को जिम्मेदार बताया गया था। राज्य में संक्रमण से पहली मौत भुवनेश्वर में छह अप्रैल को हुई थी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के एक कर्मी समेत संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,065 हो गई। एनडीआरएफ के कुल 293 कर्मी संक्रमित हैं। वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के भी नौ जवान संक्रमित हैं। मौजूदा समय में राज्य में 2,087 मरीजों का इलाज चल रहा है। 4,946 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\