फरीदाबाद में कोविड-19 पीड़ित की मौत, हरियाणा में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 339 हुए
राज्य में कोविड-19 की वजह से अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है।
चंडीगढ़, 30 अप्रैल हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 68 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई, वहीं राज्य में एक दिन में 28 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 339 तक पहुंच गई है।
राज्य में कोविड-19 की वजह से अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है।
एक अधिकारी ने कहा, “बुजुर्ग व्यक्ति को पहले से भी कुछ बीमारियां थीं और वह कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था।” उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में सात नए मामले सामने आए हैं।
गुरुग्राम से भी संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन में कहा गया कि झज्जर में 18 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
अधिकारियों ने कहा कि झज्जर में ये मामले तीन दिन में सामने आए हैं, जो चिंता का विषय है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने के बावजूद कोरोना वायरस से काफी समय तक मुक्त रहे झज्जर में कोविड-19 का पहला मामला सोमवार को सामने आया था।
हरियाणा सरकार ने कहा कि एनसीआर में पड़ने वाले उसके कई जिलों में कोरोना वायरस के मामले राष्ट्रीय राजधानी से आए और अधिकारियों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये दिल्ली से लगने वाली सीमाओं को सील करने के आदेश दिये हैं।
राज्य में मामलों के लिहाज से कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित जिले नूंह (58), गुरुग्राम (54), फरीदाबाद (53), पलवल (34), सोनीपत (25), झज्जर (24) और पंचकूला (18) हैं।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 100 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है जबकि 235 को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)