लुधियाना में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले

इस बीच, पंजाब सरकार ने लुधियाना के एक निजी अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों का ‘प्लाजमा ट्रीटमेंट’ करने की अनुमति दे दी है। अस्पताल हाल ही में संक्रमित हुए एक पुलिस अफसर का इस पद्धति से इलाज करेगा।

जमात

चंडीगढ़, 17 अप्रैल पंजाब के लुधियाना जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 58 वर्षीय एक व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 14 नए मामले आए हैं।

इस बीच, पंजाब सरकार ने लुधियाना के एक निजी अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों का ‘प्लाजमा ट्रीटमेंट’ करने की अनुमति दे दी है। अस्पताल हाल ही में संक्रमित हुए एक पुलिस अफसर का इस पद्धति से इलाज करेगा।

सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 211 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारी गुरमेल सिंह के संक्रमित होने की पुष्टि बृहस्पतिवार रात हुई और शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकारी प्रवक्ता अनिल कोहली ने शुक्रवार को बताया कि अस्पताल सहायक पुलिस आयुक्त का ‘प्लाजमा ट्रीटमेंट’ करेगा।

वहीं पठानकोट से मिली सूचना के अनुसार, वहां विभिन्न उद्योग-धंधों में काम करने वाले करीब 1,200 जम्मू-कश्मीर के निवासियों ने उन्हें घर भेजने की मांग करते हुए तीन दिन से भूख-हड़ताल कर रखी है।

इन सभी कामगारों ने पठानकोट के विभिन्न पृथकवास केन्द्रों में अनिवार्य 14 दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है।

पठानकोट के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिजित कपलिश ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार उन्हें वापस बुलाने पर राजी है लेकिन हमें अभी तक कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है।

इसबीच, पंजाब सरकार ने रबी फसल की कटाई और फसल (गेहूं) की खरीद को ध्यान में रखते हुए करीब 2.85 लाख किसानों को कर्फ्यू पास जारी किए हैं ताकि वे आसानी से मंडियों में अपना अनाज बेच सकें।

पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विश्वजीत खन्ना ने बताया कि अनाज खरीद-बिक्री के वक्त भीड़ एकत्र ना हो इसलिए राज्य भर में कुल 3,691 मंडियां बनायी गयी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\