नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके के मॉल में पार्किंग सहायक को टक्कर मारने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी की बेटी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब हादसे में घायल हुए 34 वर्षीय पार्किंग सहायक ने बृहस्पतिवार को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक यह हादसा 16 अक्टूबर की रात करीब 9.35 बजे हुआ।
पार्किंग सहायक जब एक ग्राहक को कार सौंप रहा था, तभी पार्किंग क्षेत्र से दूसरी कार निकली और उसे टक्कर मार दी।
पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि पार्किंग सहायकके पैरों में चोटें आई हैं। पार्किंग अटेंडेंट का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद इस सिलसिले में आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस हादसे के समय महिला शराब के नशे में नहीं थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना के समय कार चला रही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और चूंकि यह एक जमानती अपराध है, इसलिए उसे कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)