देश की खबरें | पोंगल के दौरान प्रस्तावित यूजीसी-नेट परीक्षा की तारीख बदली जाए: मुख्यमंत्री स्टालिन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पोंगल त्योहार के दौरान प्रस्तावित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) को पुनर्निर्धारित करने की अपील मंगलवार को की।

चेन्नई, सात जनवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पोंगल त्योहार के दौरान प्रस्तावित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) को पुनर्निर्धारित करने की अपील मंगलवार को की।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा और अन्य परीक्षाएं 13 से 16 जनवरी के बीच प्रस्तावित हैं, लेकिन तमिलनाडु में पोंगल त्योहार हर साल 13 जनवरी से अगले चार दिनों तक मनाया जाता है।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ये तिथियां सर्वविदित हैं और पूरा तमिल समुदाय चार दिनों का पोंगल उत्सव धूमधाम से मनाता है। तमिलनाडु सरकार ने पहले ही 14 से17 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है।’’

मुख्यमंत्री ने दलील दी कि यदि प्रस्तावित परीक्षाएं पोंगल की छुट्टियों के दौरान आयोजित की जाती हैं तो इससे कई अभ्यर्थियों को परेशानी होगी।

स्टालिन ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि जनवरी 2025 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा को इसी कारण से पहले ही पुनर्निर्धारित किया जा चुका है।’’

मुख्यमंत्री का मानना है कि परीक्षाओं को उचित तिथियों पर पुनर्निर्धारित करने की आ‍वश्यकता है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि तमिलनाडु और अन्य राज्यों के छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो सकें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\