देश की खबरें | दलित छात्र पर हमला कर जबरन लगवाया 'जय श्री राम' का नारा : सहपाठियों पर मुकदमा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में 16 वर्षीय दलित छात्र पर हमला करके उसे 'जय श्री राम' का नारा लगाने को मजबूर करने के आरोप में उसके सहपाठियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कानपुर, 20 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में 16 वर्षीय दलित छात्र पर हमला करके उसे 'जय श्री राम' का नारा लगाने को मजबूर करने के आरोप में उसके सहपाठियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने रविवार को भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त (घाटमपुर) रंजीत कुमार ने कहा कि दलित समुदाय का नाबालिग लड़का शनिवार को स्कूल के गेट के सामने पहुंचा था, तभी छात्रों के एक समूह ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की।
उन्होंने कहा कि आरोप है कि उन्होंने उसके साथ यह हरकत इसलिये की क्योंकि उन्होंने उसके ‘इंस्टाग्राम स्टेटस’ पर भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें देखी थीं।
कुमार ने कहा कि दलित लड़के को बाद में 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने रविवार को सेन-पश्चिम पारा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
उनके मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)