देश की खबरें | चक्रवात दाना से ओडिशा में 600 करोड़ रुपये की सार्वजनिक, निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा: मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने सोमवार को कहा कि शुरुआती आकलन के अनुसार भीषण चक्रवात ‘दाना’ से राज्य में करीब 600 करोड़ रुपये की सार्वजनिक और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है।

भुवनेश्वर, चार नवंबर ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने सोमवार को कहा कि शुरुआती आकलन के अनुसार भीषण चक्रवात ‘दाना’ से राज्य में करीब 600 करोड़ रुपये की सार्वजनिक और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है।

‘दाना’ तूफान 25 अक्टूबर की सुबह पूर्वी तट से टकराया था, जिससे मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं, तथा पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। ओडिशा के 14 जिलों में इससे बुनियादी ढांचे और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा।

पुजारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक, चक्रवात के कारण राज्य को 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अंतिम क्षति आकलन रिपोर्ट एक या दो दिन में आ जाएगी।

मंत्री ने कहा कि 14 जिलों के कुल 166 ब्लॉक चक्रवात से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित हुए हैं। ये जिले हैं - अंगुल, बालासोर, भद्रक, कटक, ढेंकनाल, गंजम, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, क्योंझर, मयूरभंज, नयागढ़, खुर्दा और पुरी हैं।

चक्रवात के कारण बड़े इलाके में लगी फसलें और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सबसे अधिक नुकसान बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों में हुआ है।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग को भारी नुकसान हुआ है, जबकि पंचायती राज विभाग ने अब तक अपनी क्षति रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है।

मंत्री ने कहा कि ओडिशा से अंतिम क्षति आकलन रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय टीम राज्य सरकार के साथ चर्चा करने के लिए राज्य का दौरा करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\